Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
तमिलनाडु में 110 नए कोरोना मरीज… मरकज के कार्यक्रम से जुड़े थे सभी संक्रमित…

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों का लगातार कोरोना से संक्रमित पाए जाना जारी है. मरकज से तमिलनाडु लौटे 110 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या 234 हो गई है.
इससे पहले मरकज से लौटे 93 लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने का मामला सामने आया था. सभी का सैंपल पॉजिटिव निकला है. इसमें से 45 तमिलनाडु, 9 अंडमान और 24 केस दिल्ली के हैं.
इसके अलावा आंध्र प्रदेश से 4 और केस सामने आए, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री मरकज की रही है. विशाखापट्टनम से भी 21 केस सामने आए हैं.