छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : विद्युत कंपनी ने बाहर गए कर्मियों की जानकारी मांगी…

कोरबा। विद्युत कंपनी प्रबंधन ने जिला, प्रदेश एवं देश से बाहर गए कर्मियों एवं उनके परिजनों की जानकारी मांगा है। इसके साथ ही सभी बिजली कर्मी फॉर्मेट भर कर चिकित्सक से मेडिकल जांच के बाद सत्यापित कर जमा करा रहे हैं।
वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। विद्युत कंपनी ने भी इस संबंध में एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। कर्मियों से संपूर्ण जानकारी लेकर रिपोर्ट बनाया जा रहा है, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके। कंपनी में कार्यरत कई कर्मचारियों के बच्चे प्रदेश एव विदेश में अध्ययनरत हैं अथवा नौकरी कर रहे हैं। इन कर्मियों का समय-समय पर बच्चों के पास आना.जाना भी लगा रहता है। विदेश से आए लोगों में ही वायरस संक्रमण होने की रिपोर्ट आने के बाद विद्युत कंपनी ने भी अपने कर्मियों की रिपोर्ट लेना शुरू कर दिया है। फरवरी माह में पूर्व संयंत्र के छह कर्मचारी नेपाल यात्रा में गए थे। वापसी में प्रबंधन ने उन कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले जांच करा मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा था। इसके साथ ही लंबे अवकाश पर भेज दिया था। इसी तरह मार्च माह में कुछ कर्मियों के बच्चे विदेश यात्रा से लौटे, तब तक देश में वायरस संक्रमण फैलने लगा था। इन कर्मियों के बच्चों को आइसोलेट किया गया था। प्रबंधन ने अब सभी कर्मियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगा है। सभी कर्मियों को फॉर्मेट उपलब्ध कराते हुए पूरी जानकारी भर कर देने कहा गया है। इसके साथ चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण करा वर्तमान में खांसी, बुखार, सर्दी समेत अन्य बीमारी होने की जानकारी भी देने कहा है। इस पर कर्मचारी विभागीय चिकित्सालय का चक्कर काट कर मेडिकल टेस्ट कर रिपोर्ट डॉक्टर से सत्यापित करा रहे हैं। (एजेंसी)

Back to top button
close