छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं सहित हुए गिरफ्तार… गृहमंत्री के विजयनगर प्रवास के दौरान काला झंडा दिखाने की थी तैयारी…

बलरामपुर, पवन कश्यप-: प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत विजयनगर की प्रवास पर थे इस दौरान भाजयूमो कार्यकर्ता उन्हें काला झंडा दिखाने के तैयारी में थे परंतु उनके प्रवास से पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में धान खरीदी से पूर्व किसान पंजीयन को लेकर सरकार ने पूरे राजस्व विभाग को इतना शख्त कर रखा है कि वास्तविक किसान भी अपनी भूमि की पंजीयन नहीं करा सके, वनाधिकार पट्टे की भूमि को भी पंजीयन से बाहर रखा गया है, गिरदावरी के नाम पर किसान के धान फसल वाली भूमि को भी अन्य फसल की भूमि बताकर भुइँया साफ्टवेयर में अपडेट कर दिया गया जिसके कारण किसानों की पंजीयन का रकबा काफी मात्रा में घट गया है, वर्षों से धान बेच रहे लगभग 2 हजार किसानों का रकबा भी शून्य कर दिया गया जिससे किसानों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है.

इन्हीं मुद्दों को भुनाते हुए बलरामपुर जिले की भाजयुमो कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह के नेतृत्व में किसानी को साथ लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विजयनगर प्रवास के दौरान काला झंडा दिखाकर सरकार सरकार का विरोध करने एवं किसानों के रकबे में की गई कटौती को सुधारने तथा वनाधिकार पट्टे धारी किसानों को पंजीयन के दायरे में रखने की मांग करते हुए प्रदर्शन की तैयारी में थी परंतु इसकी भनक सरकार में बैठे नेताओं और मंत्रियों को लग गई और उन्होंने पुलिस प्रशासन को शख्त निर्देश देते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का फरमान सुनाया जिसके परिपालन में पुलिस प्रशासन ने रात भर रेकी कर भाजयुमो द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन की तैयारी को रोकने हेतु गृहमंत्री के प्रवास के पूर्व ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह एवं भाजयूमो के अन्य कार्यक्रयाओं को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया .

गिरफ्तार हुए कार्यक्रयाओं में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह, उपाध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, पूर्व मण्डल महामंत्री मेहीलाल आयाम, भाजयुमो जीला सोसल मीडिया प्रभारी पवन कश्यप, जिला मंत्री ललन पाल, मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण रवि, महामंत्री इरफान अंसारी, मीडिया प्रभारी अशर्फी यादव, भाजयुमो मण्डल महामंत्री अनोज यादव, विभाग संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अश्विनी गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष महबूब खान, भाजपा कार्यकर्ता श्रवण सोनी, सहित सैकड़ों कार्यक्रयाओं को गिरफ्तार किया गया।

Back to top button