
रायपुर। लॉक डाउन के चलते प्रदेश में शराब दुकान खोलने की तिथि को और आगे बढ़ा दिया गया है। अब शराब दुकानें सात अप्रैल तक नहीं खोला जाएगा।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य में जारी लॉक डाउन के मद्देनजर प्रदेश भर के पंजीयन कार्यालय और शराब दुकानों को सात अपै्रल तक नहीं खोला जाएगा। इस आशय का आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है। लॉकडॉउन अवधि पहले 31 मार्च तक तय की गई थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि 01 अपै्रल से लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा 14 अपै्रल तक लॉक डाउन को बढ़ा देने के बाद से ही राज्य सरकारों के निर्धारित कार्यक्रम और निर्णय गड़बड़ा गए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केन्द्र सरकार ने देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन लगा दिया है। इसके चलते राज्य सरकार के समस्त विभाग और इनके कामकाज लगभग ठप हो गए हैं। केवल उच्चस्तर पर ही कामकाज चल रहा है।