छग विस : स्कूलों की फर्नीचर खरीदी में गड़बड़ी पर विपक्ष का हंगामा, बहिर्गमन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को शासकीय स्कूलों में फर्नीचर खरीदी में गड़बड़ी करने के मुद्दे पर विपक्षी दल कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि फर्नीचर खरीदी में कोई अनियमितता नहीं बरती गयी है और सीएसआईडीसी की निर्धारित दर पर ही फर्नीचरों की खरीदी की गई है। मंत्री के इस जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
प्रश्रकाल में आज कांग्रेस सदस्य अरूण वोरा ने अपने मूल प्रश्र में दुर्ग संभाग के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव एवं कवर्धा जिले की शालाओं में फर्नीचर खरीदी का मामला उठाते हुए मंत्री से पूछा कि अलग-अलग दरों पर स्कूलों के लिए फर्नीचर क्यों खरीदे गए है। उन्होंने फर्नीचर खरीदी में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि फर्नीचर खरीदी में कोई अनियमितता नहीं बरती गई है। उन्होंने कहा कि साईज के आधार पर ही फर्नीचरों का क्रय किया गया है। खरीदी में सीएसआईडीसी की दरों के आधार पर ही किया गया है। कांग्रेस सदस्य धनेन्द्र साहू ने कहा कि एक ही टेबल को अलग-अलग शहरों के स्कूलों में अलग-अलग दरों पर खरीदा गया है ऐसा क्यों। सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया कि फर्नीचर खरीदी में जमकर कमीशनखोरी हुई है। कवासी लखमा ने सभापति शिवरतन शर्मा से मांग की कि इस मामले की जांच विधायक दल की समिति से कराई जाए। मंत्री ने कहा कि जांच की आवश्यकता नहीं है और फर्नीचर खरीदी में कोई अनियमितता नहीं हुई है। मंत्री के इस जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।