Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

CG News: पत्‍नी का गला रेतकर पति को आया अटैक, अस्पताल में मौत…

गरियाबंद। CG News: छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पति-पत्‍नी के मौत की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खबरों के अनुसार पति ने पत्‍नी की हत्‍या कर दी है। इस घटना के बाद पति बेहोश हो गया, जिसे अस्‍पताल ले जाया है। वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

CG News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के समीप स्थित ग्राम कुसुमबुडा की है। पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र ध्रुव अपनी पत्‍नी 23 वर्षीय रतनी बाई के साथ इस गांव में रहता था। रतनी बाई की लाशराचर लारी जंगल क्षेत्र कंपार्टमेंट क्रमांक 597 में मिली। कुछ दूर पर पति वीरेंद्र ध्रुव भी बेहोशी की हालत मिला।

Back to top button