क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़: इस फैक्टरी में बनाया जा रहा था नकली सैनिटाइजर…ड्रग डिपार्टमेंट ने छापामार जब्त किया 5 हजार लीटर रॉ-मटेरियल…मालिक से पूछताछ…

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे दलदल सिवनी में अवैध रूप से नकली सैनिटाइजर बनाया जा रहा था। ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने उक्त फैक्टरी में छापा मारकर5000 लीटर से अधिक रॉ मटेरियल जब्त किया है। फैक्टरी मालिक से पूछताछ की जा रही है।

दलदल सिवनी रोड पर इंडो जर्मन बायो साइंस के नाम से एक फर्म हैं। वहां नकली सैनिटाइजऱ बनाने की सूचना मिलने पर ड्रग डिपार्टमेंट ने छापामार कार्रवाई की। टीम वहां पहुंची तो अवैध रूप से नकली सैनिटाइजर बनाया जा रहा था।

बताया गया कि बिना लाइसेंस का यह फर्म चलाया जा रहा था। फर्म के मालिक नीलेश गुप्ता से पूछताछ की जा रही थी। फर्म से 5000 लीटर से अधिक रॉ मटेरियल जब्त किया गया है।

Back to top button