क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

मुस्तैदी से डटा हुआ था गार्ड…कुछ देर के लिए ही छोड़ा स्पाट…और हो गई ये बड़ी वारदात…

रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात चोरों ने रोहणी पुरम में एक मकान को नशाना बनाया। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात को चोर ले उड़े। चोरी गए सामानों की कीमती 36 हजार आकी गई है।




बताया गया कि मकान बलिराम वर्मा की है। वह मुख्यमंत्री का रिश्तेदार है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक मकान के रहने वाले लोग कही बाहर गए हुए थे। गार्ड वहां पर मौजूद रहता है लेकिन वह भी कुछ देर के लिए कहीं चला गया था।
WP-GROUP

जब आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे फिर उसने मकान मालिक को सूचना दी। घटना स्थल को देखने से अंदेशा है कि यह लोकल चोर होंगे क्योंकि हथोड़े से बॉथरूम के नल को तोड़कर नल भी चोरी कर ले गए हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट की दुकान में लगी आग…बाजार में मचा हड़कंप…व्यपारी डटे रहे…

Back to top button
close