Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: IED ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत और दंपति घायल… अस्पताल जाते समय नक्सलियों ने बनाया बंधक…

दंतेवाड़ा। जिले में दो जगहों पर आईईडी ब्लास्ट हुआ, इस घटना में एक दंपति घायल हो गया वहीं एक शख्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घायल दंपति को लेकर ग्रामीण अस्पताल आ रहे थे, लेकिन नक्सलियों ने उन्हें रोक लिया और करीब 8 घंटे से बंधक बनाए हुए हैं।



मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है, जहां टेटम गांव जाने के रास्ते में एक आईईडी विस्फोट हुआ है, जिसकी चपेट में आकर अपूपारा गांव निवासी पांडू मंडावी की मौत हो गई। इस बम की क्षमता करीब 10 किलो की थी। घटना की पुष्टि एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने की है।

इसी रास्ते में कोसी कवासी और हूंगा कवासी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे रिश्तेदार से मिलने के लिए टेटम गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अपूपारा से टेटम के बीच प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। इस पर ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन नक्सलियों ने सभी को रोक लिया। इसके बाद से ही उन्हें बंधक रखा गया है।

Back to top button