क्राइमछत्तीसगढ़

सोनोग्राफी कराकर लौट रहे दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, गर्भ से सड़क पर गिर गया बच्चा, तीनों की मौत

अंबिकापुर। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर बुधवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में दम्पति की मौत हो गई। बताया जा रहा है दम्पति सोनोग्राफी कराकर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार और उसकी गर्भवती को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का पहिया पत्नी के पेट पर चढ़ जाने से गर्भ में पल रहा बच्चा सड़क पर आ गिरा। इससे महिला व उसके अजन्मे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल महिला के पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हुए चालक को केरता स्थित शक्कर कारखाना से ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार- सूरजपुर जिले के जयनगर थानांतर्गत ग्राम अखोराखुर्द निवासी सुनील यादव (26 वर्ष) की 22 वर्षीय पत्नी मीना यादव को 4 माह का गर्भ था। बुधवार को वह पत्नी को लेकर सोनाग्राफी कराने अपनी पल्सर बाइक से अंबिकापुर आया था। वह रात करीब 9 बजे वह पत्नी को लेकर अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग से वापस लौट रहा था। तभी हादसा हुआ।

Back to top button
close