छत्तीसगढ़

जीव सेवा जगदीश्वर सेवा के तहत 17 वर्षों से निरंतर जारी है भोजन-भंडारा

रायपुर। कोरोना वायरस के इस दौर में भी जीव सेवा जगदीश्वर सेवा के तहत जीव जंतुओं को भोजन कराया जा रहा है। रायपुर में प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अघोर पीठ श्रीधाम सुमेरु मठ औघड़नाथ दरबार के मिशन जीव सेवा जगदीश्वर सेवा के अंतर्गत यह सेवा की जा रही है।

पीठाधीश प्रचण्डवेग नाथ जी ने बताया कि सुमेरू मठ औघड़नाथ दरबार में गाय, नंदी, कुत्तों व निराश्रित मनुष्यों को विगत 17 वर्षों से निरंतर भोजन भंडारा कराया जाता है, जो कि मंदिर में चढ़ने वाले दान राशि से पूरा किया जाता है। इसके साथ ही वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोगों को मास्क सहित अन्य जरूरी सामान का भी वितरण किया जा रहा है।

Back to top button