
महासमुंद। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। महासमुंद जिले में भी शहर ही नहीं गांव-गांव में लॉकडाउन कर लोग न तो गांव से बाहर जा रहे हैं और न ही बाहर के लोगों को गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है। शहर हो या गांव के लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन कर रहे हैं। जो इन नियमों का पालन नहीं कर रहे और बेवजह घरों से निकल रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। इस क्रम में ग्राम पंचायत बिरकोनी ने चेतावनी जारी की है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं करने वालों को आगे चलकर शासकीय योजनाओं से वंचित किया जाएगा। बिरकोनी में लोग बार-बार समझाइश देने के बाद भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। पंचायत इसकी शिकायत प्रशासन से कर चुकी है। यह गांव नेशनल हाइवे से लगा हुआ है और इंडस्ट्रियल एरिया भी है। लोग यहां अन्य प्रदेशों से भी आते हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन से त्रस्त होकर ग्राम पंचायत ने कड़ा फैसला किया है। शनिवार को सरपंच ताम्रध्वज निषाद ने आम सूचना जारी की है कि लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों का चिह्नांकन किया जा रहा है।