Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: हैदराबाद में फसे हैं बेमेतरा और बलौदाबाजार के 20 मजदूर…ठेकेदार ने खड़े कर दिए हाथ…अब भूखे मरने की स्थिति…

रायपुर। देशभर में लॉक डाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के कुछ मजदूर बाहर फंस गए हैं। बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले के लगभग 20 मजदूरों ने सोशल मीडिया पर प्रदेश भेजकर सरकार से गुहार लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार ये मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में हैदराबाद गए थे। अचानक लॉक डाउन होने से वे वहां फंस गए हैं। लॉक डाउन की स्थिति में काम भी बंद हो गया है और अब नौबत भूखे मरने की आ गई है।

ठेकेदार ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। ये सभी मजदूर हैदराबाद में ढाबा चौक पर थाना कृष्ण मंदिर के पास रुके हुए हैं। मजदूरों ने भूपेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है। मजदूरों ने अपना नाम और मोबाइल नंबर भी दिया है।

Back to top button