छत्तीसगढ़यूथसियासतस्लाइडर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने Facebook, Twitter और YouTube पर मतदाताओं से किया सीधा संवाद

रायपुर। फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब पर आज दोपहर 12 बजे से एक घंटे तक छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू लाइव रहे। इस दौरान उन्होंने अनेक मतदाताओं के सवालों के जवाब दिए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के बीच बेहतर पहुंच बनाने और आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लोगों से रू-ब-रू हुए। फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब के माध्यम से हजारों लोग उनसे जुडऩे और निर्वाचन की तैयारी, प्रक्रियाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में सवाल पूछे।



लाइव के दौरान सोशल मीडिया विंग के अधिकारी और तकनीकी स्टॉफ भी मौजूद थे। साहू ने फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब पर लाइव के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ में आगामी 12 नवम्बर और 20 नवम्बर को दो चरणों में मतदान होगा।

निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जड़वाएं। मतदान के दिन निर्भीक होकर, किसी प्रलोभन या दबाव में आए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

यह भी देखें : जिलों में पोस्टल बैलेट वितरण हेतु नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी, डाक विभाग को बचत खातों के असमान्य लेन-देन पर निगरानी के निर्देश: सुब्रत साहू 

Back to top button
close