
रायपुर। पुलिस की चालानी कार्रवाई से बेहाल शहर के ऑटो चालकों ने आज गृहमंत्री के बंगले का घेराव कर दिया। ऑटो चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दस्तावेज होने के बाद भी पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है।
ऑटो चालकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद ऑटो को लेकर शासन ने कोई भी नीति आज तक नहीं बनाई है। यहां पर जो भी अधिकारी आए हैं वो अपना भर्राशाही चलाकर नियम बनाकर गए हैं।
परमिट जो होते हैं दो आधार पर होते हैं। पहला नगर पंचायत का दूसरा नगर निगम का। नगर निगम के परमिट को इन्होंने ग्रामीण नाम से 2012 में चालू किया था। हम लोगों ने यह मांग की थी कि जो गाडिय़ां पुरानी होती है अगर वो चेंज करना चाहे तो पुरानी परमिट नई गाडिय़ों पर लागू कर दिया जाए। कुछ अधिकारियों के चलते वह नियम यहां लागू नहीं किया गया इसका लाभ उठाकर कल से यहां की यातायात पुलिस ऑटो चालकों के ऊपर बड़े-बड़े चालान ठोक रही है।
यह भी देखें :
रायपुर: पुनिया कल आएंगे छत्तीसगढ़…चुनाव समिति की बैठक में लेंगे भाग…