छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: खैरागढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन…तीन दुकानें सील…जुर्माना भी ठोका गया…

राजनांदगांव। लॉक डाउन का उल्लंघन करना तीन दुकानदारों को महंगा पड़ गया। तीनों दुकानों को 14 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी खैरागढ़ श्रीमती पूजा पिल्ले ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर दुकानों को सील किया है।



जिसमें दुकानदार वासु तिवारी की पान दुकान, जितेन्द्र श्रीवास की सेलून, महेश देवांगन की टेलर दुकान को शनिवार की सुबह दुकान खुली मिलने पर नगर पालिका प्रशासन ने सख्ती के साथ दुकानों को सील की।
WP-GROUP

महेश देवांगन पर 500 रूपए का जुर्माना भी लगाया गया। मौके पर दुकानदारों के नाम से विधिवत पंचनामा बनाया गया और उन्हें 14 अप्रैल तक दुकान बंद रखने की हिदायत दी गई।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: पूर्व CM रमन सिंह ने कोरोना आपदा राहत कोष में विधायक निधि से दिए 10 लाख…सार्वजनिक स्थलों में 3000 मास्क भी बांटे…

Back to top button
close