Breaking Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: लॉकडाउन का असर बोले या कोरोना का भय…प्रदेश में गिरते जा रहे अपराध के आंकड़े…

रायपुर। प्रदेश में लॉकडाउन का असर देखने को तो मिल ही रहा है। इसी बीच पुलिस और प्रशासन के लिए सुखद अनुभव भी है। अपराधों के आंकड़े गिरते नजर आ रहे हैं। इन दिनों ऐसा लग रहा है। जैसे अपराध का ग्राफ घट गया है।



अवैध शराब बिक्री, मारपीट, हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट जैसे मामलों के आंकड़े न के बराबर है। अब इसे कोरोना का भय बोले या फिर लॉकडाउन का असर जो भी हो प्रदेश के हित के लिए है।

शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू से वार,धारदार हथियार से वार के सर्वाधिक मामले पहले खबरों में हुआ करते थे। लेकिन इन दिनों ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आ रहा है।
WP-GROUP

इतना ही नही तेज रफ्तार गाडिय़ों के पहिए थम गए है तो दुर्घटना के भी अपराध न के बराबर नजर आ रहे है। स्वच्छ होने से लेकर अपराध थमने जैसी तस्वीर दिखने लगी है। राज्य के तमाम जिले ऐसे हैं जहां सप्ताह भीतर गंभीर प्रवृत्ति का एक भी अपराध पंजीकृत नहीं किया गया है।

यह भी देखें : 

लॉकडाउन: जरूरतमंदों तक नि:शुल्क भोजन पहुंचाने बनी फूड श्रृंखला…भिखारियों, बेसहारा, जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूरों, मंदबुद्धियों तक पहुंचाया जा रहा है खाना…

Back to top button
close