छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: अंतरराज्यीय सीमाओं पर 26 घंटे नाकाबंदी…बस्तर आईजी-कमश्निर पहुंचे चेक पोस्ट …डयूटी में तैनात जवानों का किया उत्साहवर्धन…

बस्तर। कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु बस्तर संभाग के समस्त अंतरराज्यीय सीमाओं पर पुलिस, जिला प्रशासन, चिकित्सक, वन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा 26 घंटे नाकाबंदी की जा रही है।

सीमावर्ती इलाकों में अनावश्यक रूप से प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक कर पूछताछ की जा रही है। अत्यावश्यक वस्तुएं व सेवायें को छोड़कर अन्य किसी प्रकार के गैर जरूरी परिवहन को कड़ाई से रोका जा रहा है।



बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने आज अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र कोरापुट बस्तर के धनपुंजी नाका में तैनात चिकित्सक, अधिकारी-कर्मचारियों को शासन द्वारा जारी निर्देशों एवं सुरक्षा के उपायों के संबंध में समझाईश दी गई, साथ ही तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में सुझाव दिया गया। आम नागरिकों को लॉक डाउन के दौरान हो रही परेशानियों को हल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
WP-GROUP

बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा तैनात पुलिस कर्मचारियों एवं चिकित्सक को खान-पान की सामग्रियों देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इसी प्रकार जगदलपुर के चेक पोस्ट में तैनात अधिकारी एवं जवानों से बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो व पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने मिलकर उत्साहवर्धन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: मुंबई प्रवास से लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव होम-होम-क्वॉरेंटाइन में चले गए…विमानतल पर की सभी औपचारिकताएं पूरी…

Back to top button
close