छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सेल्फी के चक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत…एक-एक कर वाटरफॉल में गिरते चले गए…

कोरिया। वाटरफॉल में सेल्फी लेने की कीमत एक परिवार को जान देकर चुकानी पड़ी। दिल दहला देने वाली ये घटना कोरिया के गुडरूफॉल की है, जहां पिकनिक मनाने गए एक परिवार के सभी चार लोग वाटरफॉल में बह गए।

घटना में चारों की मौैत हो गई, जिनमें से तीन लोगों का शव निकाला जा चुका है, जबकि एक शव की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ से एक परिवार गुडरूफॉल पिकनिक मनाने गया था।



परिवार में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल थे। केल्हारी में स्थित गुडरूफॉल में इन दिनों बेहद खुबसूरत झरना बह रहा है। झरना की खूबसूरती देखते-देखते पूरा परिवार झरना के निचले हिस्से में चला गया। पानी के बीच परिवार सेल्फी लेने में मशगूल हो गया। इसी बीच एक बच्चे का पैर फिसल गया। 
WP-GROUP

फिर देखते ही देखते एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में पूरा परिवार एक के बाद एक वाटरफॉल में गिरते चले गए। देर शाम में तीन लोगों का शव बरामद कर लिया गया, एक बच्चे की तलाश की जा रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: रेलवे स्टेशनों की निगरानी अब तीसरी आंख से…रायपुर में लगाए गए 76 CCTV कैमरें…दुर्ग में 24 …

Back to top button
close