ट्रेंडिंगदेश -विदेश

अब घर-घर पहुंचेगा कोरोना का टीका, सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए बनाया ‘हर घर दस्तक’ प्लान, इन जिलों से शुरू होगा अभियान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि कोरोना वैक्सीनशेन (Corona Vaccination) में खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए अगले महीने के दौरान ‘हर घर दस्तक’ अभियान (‘Har Ghar Dastak’ campaign) शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को घातक वायरस से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना होगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने कहा कोई भी जिला ऐसा नहीं रहना चाहिए जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो. उन्होंने कहा, ”हर घर दस्तक अभियान जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण टीकाकरण के लिए उत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए शुरू होगा.

मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को धनवंतरी जयंती के अवसर पर दो नवंबर को अभियान शुरू करने का सुझाव दिया. ऐसे लगभग 48 जिलों की पहचान की गई है जहां पात्र लाभार्थियों में से 50 फीसदी से भी कम लोगों ने पहली खुराक ली है. सरकार का लक्ष्य है कि नवंबर 2021 तक सभी लोगों को कोरोना की पहली खुराक मिल जानी चाहिए.

देश में कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए. वहीं 14,021 लोग ठीक हुए और 585 लोगों की मौतें हुईं. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1,62,661 हो गई और कुल 3,35,97,339 लोग कोरोना से ठीक हुए है. मरने वालों की संख्या भी कुल 4,55,653 हो गई है. वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो देश में कल कोरोना की 55 लाख 89 हजार 124 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 103 करोड़ 53 लाख 25 हजार 577 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 14,021 लोगों के ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 3,35,97,339 हो गई है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं. भारत का सक्रिय केसलोएड 1,62,661 है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये 242 दिनों में सबसे कम है.पिछले 33 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता रेट (1.22%) 2% से कम है. वहीं पिछले 23 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (1.03%) 2% से कम है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471