छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम अजीत जोगी का अंतिम संस्कार कल गौरेला में… पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज 74 वर्ष की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया। कल शनिवार को अजीत जोगी का पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे सागौन बंगला रायपुर से बिलासपुर मरवाही सदन 11 बजे पहुंचेगा। वहां से कोटा रतनपुर केंदा मार्ग होते हुए उनके गृह ग्राम जोगिसार से गौरेला के पैतृक जोगी निवास पहुंचने के बाद सेनेटोरियम(मरवाही विधानसभा) में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि श्री जोगी देवेन्द्र नगर स्थित नारायणा हास्पिटल में विगत 9 मई से भर्ती थे। इस बीच उन्हें दो बार कार्डियस अटैक आया। डॉक्टरों की टीम द्वारा उन्हें बचाने की भरकस कोशिश की गई, किंतु वे चिरनिद्रा में लीन हो गए। स्वर्गीय श्री जोगी के इलाज के लिए देश-विदेश के चिकित्सकों से भी उनका जीवन बचाने के लिए महत्वपूर्ण चिकित्सकीय सलाह ली गई। बावजूद इसके वेन्टिलेटर में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। स्वर्गीय श्री जोगी अद्भुत प्रतिभा के धनी थे।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री बनने वाले स्वर्गीय श्री जोगी का जन्म 29 अपै्रल 1946 को जोगीसार गांव (पेण्ड्रा-मरवाही) में हुआ था। कुशल प्रशासक एवं अद्भुत प्रतिभा के धनी श्री जोगी मुख्यमंत्री बनने से पूर्व अखिल भारतीय कांगेस कमेटी के प्रवक्ता के पद पर रहे। स्वर्गीय श्री जोगी अविभाजित मध्यप्रदेश के ऐसे प्रथम प्रशासक एवं राजनेता थे जिन्होंने अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं अखिल भारतीय पुलिस सेवा में प्राविण्य सूची में पास होकर छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ाया था। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रथम मुख्यमंत्री बनने का गौरव भी श्री जोगी के नाम रहा।