अन्यस्लाइडर

ग्रह परिवर्तन से शनिवार को इन सात राशि वालों की चमकेगी किस्मत…

मेष– कारोबार में सुधार होगा, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, धन लाभ के योग हैं.

वृषभ– व्यस्तता बढ़ी रहेगी, व्यर्थ की चिंता हो सकती है, परिवार का सहयोग बना रहेगा.

मिथुन- धन का लाभ होगा, पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, परिवार में मंगल कार्य के योग हैं.

कर्क– दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, करीयर में लाभ के योग हैं, सेहत ठीक बनी रहेगी.

सिंह- छोटी यात्रा के योग हैं, धन लाभ की संभावना है, परिवार का सहयोग मिलेगा.

कन्‍या– मानसिक तनाव हो सकता है, चोट से बचाव करें, कारोबार में लाभ होगा.

तुला– परिवार में व्यस्तता रहेगी, धन लाभ के योग हैं, अनावश्यक वाद-विवाद ना करें

वृश्चिक- दौड़-भाग बढ़ेगी, सेहत ठीक बनी रहेगी, निर्णयों में सावधानी रखें.

धनु- दौड़-भाग रहेगी, करीयर में रुकावट के योग हैं, परिवार का सहयोग बना रहेगा.

मकर- वाद-विवाद हल होगा, समस्याएं सुलझ जाएंगी, करीयर में परिवर्तन हो सकता है.

कुंभ- करीयर में सुधार होगा, सेहत बेहतर होगी, काम का बोझ बढ़ा रहेगा.

मीन- धन लाभ के योग हैं, रुके हुए काम पूरे होंगे, छोटी यात्रा की संभावना है.

Back to top button
close