छत्तीसगढ़

कल शाम को नहीं मिलेगा रायपुरवासियों को पानी

रायपुर। नगर निगम रायपुर के जलकार्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने बताया कि सीएसईबी छ.ग. रायपुर द्वारा उच्च दाब उपभोक्ता फिल्टर प्लांट एवं इंटेकवेल की 33 केव्ही ओव्हर हेड लाईनों से अंडरग्राउंड केबल एवं कव्हर कंडक्टर परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण 33 केव्ही लाईन फिल्टर प्लांट में दिनांक 10 फरवरी 2018 को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक बंद रहेगी। जिसके कारण 10 फरवरी 2018 को सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात शाम को नगर में स्थित भाठागांव जलागार सहित चंगोराभाठा, डंगनिया, गुढियारी, गंज, डीडीनगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, हीरापुर, कबीर नगर, कोटा, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर, अवंति विहार, तेलीबांधा, शंकरनगर, खमतराई, भनपुरी, मंडी, कुषालपुर, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी की पानी टंकियों से जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा। उपरोक्त जलागारों के अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावरपंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।

Back to top button