छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत…24 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं…अब तक 6 पॉजीटिव…सभी का इलाज जारी…

रायपुर। कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में राहत भरी खबर सामने आई है। लॉकडाउन के चलते प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित मरीजों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इस तरह अब तक यहां कोरोना पीडि़त मरीजों की संख्या 06 पर ही रूकी हुई है जो प्रदेशवासियों के लिए काफी राहतभरी खबर है।

राज्य सर्विलेंस इकाई स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार डब्ल्यूएचओ परिस्थिति रिपोर्ट 26 मार्च में बताया गया है कि विश्व में अब तक कोरोना से कुल 462684 लोग संक्रमित है, जबकि अभी तक कुल 20834 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

भारत की बात करें तो उक्त तिथि तक भारत में 27 से ज्यादा राज्य कोरोना वायरस से प्रभावित है। जिनमें कुल 640 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कुल 17 लोगों की मृत्यु भी हुई है।

छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो यहो कोरोना वायरस के कुल 289 संभावित लोगों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, जिसमें 06 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, इनमें 03 मरीज रायपुर और 01-01 मरीज क्रमश: बिलासपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव का है।

वर्तमान में 04 मरीज एम्स में, 01 मरीज मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में और 01 मरीज अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराकर उनका इलाज किया जा रहा है। सभी मरीजों का कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उनका सैंपल जांच किया जा रहा है और उन्हें होम क्वारेंटीन किया गया है।

बताया गया है कि कुल 81 सैंपल संग्रहित किया गया है जिसकी जांच जारी है।

ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय कण्ट्रोल एवं कमांड केन्द्र की स्थापना न्यू सर्किट हाउस रायपुर में की गयी है जिसमें स्वास्थ्य सचिव द्वारा प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे सभी अधिकारियों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की गई।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471