Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर की निगरानी तीसरी आंख से…25 ड्रोन और 300 कैमरों से रखी जा रही है नजर…लॉकडाउन की 24 घण्टें वार रूम में हो रही मानिटरिंग…

रायपुर। राजधानी रायपुर की निगरानी अब तीसरी आंख यानी कैमरों से की जा रही है। कोरोना वायरस (कोविड-19 ) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की राजधानी रायपुर में 25 ड्रोन और 300 कैमरों की मदद से भी 24 घण्टें निगरानी की जा रही है।
लॉकडाउन के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम में बनाए गए वार रूम के जरिए पूरे शहर और इसके चारों तरफ से निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए 25 ड्रोनं कैमरों के साथ साथ यातायात व्यवस्था में लगे 300 कैमरों की मदद से शहर में आने जाने वाले एक-एक वाहन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इन ड्रोन और कैमरों से प्राप्त इनपुट का वार रूम में चैबीस घंटे सातों दिन मानिटरिंग हो रही है।