छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बदल गया बाजार का स्थान… अब यहां मिलेगी सब्जियां…

कांकेर। जिला मुख्यलय में सब्जी मार्केट का स्थान बदल दिया गया है। पुलिस थाना के पीछे डेली मार्केट का सब्जी मार्केट अब नया बस स्टैण्ड के पीछे स्थित न्यू सब्जी मार्केट में लगेगा।
कलेक्टर के.एल. चौहान ने कल शाम को उक्त दोनों स्थलों का निरीक्षण किया तथा सब्जी मार्केट को अब नया बस स्टैण्ड के पीछे के शेड में लगाने के निर्देश दिए। पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले व्यावसायियों को भी न्यू सब्जी मार्केट में सब्जी बेचने के लिए निर्देशित किया गया है। सब्जी मार्केट के निरीक्षण के समय एसडीएम कांकेर उमा शंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी एवं डॉ. कल्पना धु्रव, तहसीलदार मनोज मरकाम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी भी मौजूद थे।

Back to top button