देश -विदेश

जेल में गौशाला, कैदी करेंगे देखभाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की जेलों के अंदर गायों के लिए गौशाला खुलवाने का फैसला लिया है। जेल के अंदर कैदी गायों की देखभाल करेंगे। यूपी की 12 जेलों में यह गौशाला खोली जाएंगी। पहले गायों की सेवा आयोग ने पीएसी ग्राउंड्स पर गौशाला चलाने की मांग की थी, जिसे गृह और पुलिस विभाग ने नकार दिया था। योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद जेलों में अब गौशाला की व्यवस्था की जाएगी। जेलों मे बंद विचाराधीन कैदी उनकी देखभाल करेंगे। विचाराधीन कैदी अभी तक बागवानी, सफाई, मरम्मत का काम करते थे। गौशाला में खिलाने-पिलाने और निर्माण के लिए सरकार अलग से बजट का इंतजाम करेगी। गौशाला खुलने से जेल में खाली पड़ी जमीनों का भी सही तरह से उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही इससे कैदियों को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।

Back to top button
close