छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

लॉक डाउन: घर पर रहकर बिताए पलों को करें Selfie में कैद…और… इस नंबर में भेजें…इससे होगा ये…

बिलासपुर। कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने लोगों को जागरूक करने बिलासपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है। इस पहल से लॉक डाउन के दौरान घर पर ही अपने परिवार के साथ रहने लोगों को प्रेरित किया गया है। लोग परिवार के साथ घर पर रहकर बिताए गए पलो को सेल्फी में कैद करके पुलिस को भेज कर उनका मनोबल बढ़ा सकती है।

इस पहल में बिलासपुर की जनता ने पुलिस के प्रति अपना समर्थ एवं प्यार दिखाते हुए काफी सेल्फी भेजी है, जिनमें कोई परिवार के साथ कैर्रोम और लूडो खेलते नजऱ आया तो कोई सोशल डिस्टैंसिंग का सन्देश देते नजऱ आया, बच्चे भी सन्देश देने में पीछे नहीं हटे। इस पहल में धिति वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर पुलिस को सहयोग प्रदान कर रही है। आप भी परिवार के साथ बिताए गए पलों की सेल्फी लेकर इस नंबर 9479264100 भेज कर पुलिस का मनोबल बढ़ा सकते हैं।

Back to top button