
रायपुर। राज्य की जेलों में बंद 7 साल या उससे कम की सजा वाले कैदियों एवं विचाराधीन बंदियों को पैरोल अथवा जमानत पर छोडऩे के संबंध में हाई पावर कमेटी की बैठक हुई। उच्चतम न्यायालय द्वारा आदेश के अनुपालन में वीडियो कांन्फेंसिंग के माध्यम से यह बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, न्यायाधिपति उच्च न्यायालयकी अध्यक्षता में हुई। बैठक में 7 साल या उससे कम सजा वाले जेल में बंद कैदियों को पैरोल एवं जमानत पर छोडऩे विचार किया जाए।
प्रदेश के जेलों में ओवरक्राउडिग़ की समस्या है वहां से बंदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरण करने अतिरिक्त महानिदेशक जेल विचार करेंगे। इसी तरह और कई निर्णय लिए गए।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/03/New-Doc-2020-03-26-20.36.00.pdf” title=”New Doc 2020-03-26 20.36.00″]