छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़: 2500 में धान खरीदने भाजपा का प्रदेशव्यापी आंदोलन 2 दिसंबर को…सभी खरीदी केंद्रों में किया जाएगा प्रदर्शन…

रायपुर। किसानों को 2500 रूपये धान की कीमत दिलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक दिसंबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। आंदोलन के दौरान प्रदेश के सभी 1380 सहकारी समिति जहां धान खरीदी केंद्रों में किसानों के साथ भाजपा पदाधिकारी शामिल रहेंंगे। इसके बाद 2 दिसंबर को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।



सोमवार को राजधानी के एकात्म परिसर में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायकों ने उक्त निर्णय लिया है। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंंह ने कहा कि विधानसभा में अपने घोषणा पत्र में 2500 रूपए में धान खरीदी करने का वादा करने के बाद प्रदेश सरकार अपने वादे से मुकर रही है।

अब इसके लिए सरकार कमेटी बनाने की बात कर रही है। डॉ. रमन ने कहा कि धान खरीदी की घोषणा का भी हश्र शराब बंदी के लिए बनाई गई कमेटी जैसा होगा।
WP-GROUP

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेशभर में एक दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी जिसके तहत प्रदेश के सभी 1380 धान खरीदी केंद्रों में किसानों को साथ लेकर प्रदर्शन किया जाएगा तथा 2 दिसंबर को विधायकों द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: दो डिप्टी कलेक्टरों को मोबाईल पर मिली धमकी…इन लोगों पर है अंदेशा…साइबर सेल नंबर ट्रेस कर रही…

Back to top button