देश -विदेश

6 लाख परीक्षार्थी ने क्यों छोड़ा परीक्षा, जरूर पढ़ें…

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोडऩे वाले परीक्षार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तीन दिनों में कुल 6 लाख 14 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। तीसरे ही दिन परीक्षा छोडऩे वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या पिछले वर्ष परीक्षा छोडऩे वालों की संख्या को पार कर गई है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में अब तक करीब चालीस हजार अधिक परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं। बोर्ड का कहना है कि नकल पर हो रही सख्ती के कारण अभी यह संख्या और बढ़ेगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा खुद हेलीकॉप्टर से कई जिलों में ऑचल निरिक्षण कर रहे हैं, जिसकी वजह से नकलविहीन परीक्षा कराने के सरकार के प्रयास को बल मिला है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस बार 66,37,018 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 36,55,691 और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 29,81,327 है. परीक्षार्थियों की यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 5.76 लाख अधिक है।

Back to top button
close