छत्तीसगढ़

यहां रोपे जाएंगे 58 लाख पौधे, बनेगा आक्सीजोन

जगदलपुर। औद्योगिक प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने शासकीय जमीन पर 58 लाख पौधे रोपण करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय वन विकास निगम द्वारा लिया गया है। निगम के अध्यक्ष श्रीनिवासराव मद्दी ने बताया कि वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवासराव मद्दी ने कहा है कि 2018 में पूरे प्रदेश में 58 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है वह भी ढाई हजार हेक्टेयर शासकीय भूमि में। पौधरोपण करने का उद्देश्य आगामी दिनों में औद्योगिक से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए तथा पर्यावरण हित के लिए यह कार्य किए जाएंगे। श्री मद्दी ने कहा कि वन परिक्षेत्र जगदलपुर अंतर्गत ऑक्सीजन जोन 2006 में बनाया गया था अब उसको सुधारने के लिए वन विकास निगम पहल कर रहा है।



वन विभाग से इसकी अनुमति मिल गई है और इस क्षेत्र में फलदार और छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे। सागौन बांस वृक्षों को व्यवसायिक दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए वन विकास निगम ने एक-एक प्लान तैयार किया है जिसके मद्देनजर हाईटेक नर्सरी बनाया जाएगा और व्यवसायिक उत्पाद को देश-विदेश में बेचने के लिए वन विकास निगम प्रयास करेगा। रायपुर के साथ-साथ बस्तर में भी हाईटेक नर्सरी बनाने की योजना पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी वर्तमान में कुरंदी में वन विकास निगम का नर्सरी है फिलहाल अभी बस्तर में कोई नए हाईटेक नर्सरी केंद्र खोलने की योजना नहीं है।

Back to top button
close