छत्तीसगढ़

(जरूरी खबर) छत्तीसगढ़ : बाजार में नहीं…तो फिर कहां मिलेंगी सब्जियां…वो भी सिर्फ 4 घंटे… जानना तो जरूर चाहेंगे…

महासमुंद। आज से सब्जियां बाजार में नहीं बल्कि वार्डो में चिन्हाकित स्थानों में बेची जाएगी। इसकी बिक्री भी केवल चार घंटे होगी। लॉक डाउन के दौरान लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन और सब्जी व्यापारियों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है।
मंडी अध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने बताया कि जिला प्रशासन व नगर पालिका से वार्डो में सब्जी बेचने के लिए जगह तय करने के लिए कहा गया है। इसके लिए वार्ड स्थित रंगमंच और अन्य जगहों पर सब्जी बेचे जाने की सुविधा दिए जाने की अपील की गई है। प्रशासन ने इस पर सहमति जताई है और सब्जी बेचने के लिए सुबह चार घंटे का समय निर्धारित किया है। लोगों की भीड़ एक जगह जमा ना हो इसके लिए एक वार्ड में कम से कम दो-तीन जगहों पर अस्थाई दुकान लगाने पर सब्जी व्यापारियों ने जोर दिया है। उन्होनें बताया कि सुबह सब्जी व्यापारी बाजार से सब्जी खरीदकर वार्डो में ले जाएंगे और दोपहर 12 बजे तक बेचकर वापस आ जाएंगे। बता दें कि मंगलवार को बाजार अनिश्चितकालीन के लिए बंद होने की खबर के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी।

Back to top button
close