Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : मिनपा मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सली… नक्सलियों ने जारी किया फोटो… सुनें AUDIO…

सुकमा। जिले के चिंतागुफा, बुरकापाल के मिनपा एलमागुड़ा, कोराज ड़ोंगरी के जंगलों में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों जिसमें सुकरू निवासी बीजापुर जिला एरिया इंद्रावती ग्राम गोंद मेंट्टा, राजेश निवासी जिला बीजापुर एरिया गंगालूर ग्राम बुरगिल और सुक्कू निवासी जिला बीजापुर एरिया भैरमगढ़ ग्राम गानार के मारे जाने की पुष्टि विज्ञप्ति के माध्यम से करते हुए उनकी अंत्येष्टि का बकायदा फोटो जारी कर किया गया है। इसके साथ ही विज्ञप्ति में मिल्पा के जंगलों में मारे गए 17 जवानों से लूटे गए हथियारों के की फोटो सहित पूरी जानकारी दी गई है। इस संबंध में आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने कल जारी अपने विज्ञप्ति में यह दावा किया था कि जल्द ही मारे गए नक्सलियों की जानकारी उजागर किया जाएगा इससे पहले आज नक्सलियों ने इसकी जानकारी स्वयं ही विज्ञप्ति के माध्यम से कर दिया है।

नक्सलियों ने अपने विज्ञप्ति में 19 जवानों को मारने और 20 को जवानों के घायल होने का दावा किया है। शहीद जवानों के 11 नग एके 47, इंसास-एसएलआर 02 नग एलएमजी 01 यूबीजीएल 02 सभी प्रकार का कारतूस 1550 यूबीजीएल सेल्स 06 के जप्त किए जाने का खुलासा किया है। उन्होंने विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ के डीजीपी पुलिस डीएम अवस्थी केंद्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर पुलिस अर्धसैनिक बलों को उतारकर ऑपरेशन चलाए जाने और बर्बरता पूर्वक सैनिक ऑपरेशन के दौरान आए दिन आम लोगों को आम लोगों पर हमला करके मारने घायल कर गिरफ्तार कर अमानवीय तरीके से अपनाए देने झूठे मुकदमे लगा कर जेल भेजने महिलाओं पर अत्याचार करने लोगों की संपत्ति लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है। नक्सलियों नें कारपोरेट घराने को खनिज जल, वन संपदाओं को केंद्र राज्य सरकार मिलकर इसे लूटने के लिए देश विदेश के पूंजीपतियों साम्राज्य वादियों और इनके दलाल के लगे हुए होने का भी आरोप लगाया है। अंत में नक्सलियों ने जनता से अपील करते हुए जल जंगल जमीन इज्जत व अधिकार के लिए लडऩे की बात कही है।

The Khabrilal इस ऑडियो की पुष्टि नही करता है।

Back to top button
close