Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: दसवीं-बारहवीं का केंद्रीय मूल्यांकन कार्य स्थगित…घर पर ही किया जाएगा मूल्यांकन…मूल्यांकनकर्ताओं को ये दिशा निर्देश जारी…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेंकेड्री और हायर सेंकेड्री व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का 26 मार्च से होने वाला केंद्रीय मूल्यांकन कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही के गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी मूल्यांकन कर्ता को मूल्यांकन केंद्र में मूल्यांकन कार्य के लिए अब उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जानकारी दी है कि इस वर्ष वर्क टू होम के अंतर्गत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, मूल्यांकनकर्ताओं के द्वारा उनके घर से ही किया जाएगा। इस संबंध में पृथक से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

—-

Back to top button
close