छत्तीसगढ़स्लाइडर

(जरूरी खबर) छत्तीसगढ़ : जरूरी सामानों की दुकानों के लिए निर्धारित हुआ टाइम…किराना, बेकरी, मोबाइल रिचार्ज, डेली नीड्स सुबह 9 बजे से इतने समय तक ही खुली रहेंगी…और बाकी…

जगदलपुर। बस्तर जिला लॉक डाउन होने के बाद भी सडक़ों पर लोगों की भीड़ कम नही हो रही थी। ऐसे में अब लॉक डाउन के समय मे कड़ाई की गई है। जिन दुकानों को खोलने का आदेश था, अब उनके लिए भी टाइमिंग निर्धारित किया गया है।
अब किराना दुकान बेकरी मोबाइल रिचार्ज डेली नीड्स की दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। होटल रेस्टोरेंट ढाबा सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे फल अनाज एवं सब्जी मार्केट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। इसके साथ ही बेवजह सडक़ों में घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्ति करने लगी है।
कलेक्टर बस्तर अयाज तंबोली एवं एसपी बस्तर दीपक झा ने संयुक्त रूप से कल जगदलपुर शहर में घूम कर लोगों को दुकानें बंद रखने एवं घरों में रहने की हिदायत देते रहे। वहीं 15 दुकानदारों पर कार्यवाही भी किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से वीडियो जारी करते हुए आम नागरिकों से घरों में रहने का आह्वान किया गया साथ ही बेवजह घूमने वालों तथा कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है। (एजेंसी)

Back to top button
close