छत्तीसगढ़

हाथियों के डर से बच्चों को जल्दी मिलेगी स्कूल से छुट्टी

रायगढ़। रायगढ़ और धर्मजयगढ़ ब्लाक में जंगली हाथियों से प्रभावित करीब 15 स्कूलों के समय में आधे घंटे की कटौती की गई है। कलेक्टर के नाम जारी आदेश में कहा गया है कि रायगढ़ के संकुल केन्द्र भगौरा, संबलपुरी, जामगांव एवं धर्मजयगढ़ के संकुल केन्द्र कुदेकेला, छाल, होन्टी, बोजिया, विजयनगर, बैरागी, बोरो, किंधा, कापू, साजापाली, सिसरिंगा, सोखामूड़ा, खम्हार, डोंडागांव एवं खडग़ांव में संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक और हायर सेकेंडरी स्कूलों का समय सुबह 9.30 से 4.30 के स्थान पर बदलकर 9 बजे से 4 बजे किया गया है। इस आदेश के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ और स्कूलों के प्राचार्यों को भेजा गया है।

Back to top button