Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: कोरोना पीड़ित आया था बिलासपुर…पश्चिम बंगाल में हो गई मौत…अब बिलासपुर में उनके रिश्तेदार निगरानी में…

रायपुर। एक कोरोना पीडि़त व्यक्ति फरवरी में छत्तीसगढ़ का बिलासपुर आया था। पश्चिम बंगाल में उस कोरोना पीडि़त व्यक्ति की मौत हो गई। अब उक्त व्यक्ति के मृत्यु के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रह रहे उसके रिश्तेदारों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में ले लिया है। मृतक ने फरवरी माह में बिलासपुर की यात्रा की थी।
राज्य शासन को इस बात की जानकारी मिलते ही की मृतक ने फऱवरी में बिलासपुर की यात्रा की थी उसके रिश्तेदारों की पहचान कर कोरोना वायरस के बचाव के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें निगरानी में रख उनके सैम्पल आदि ले लिए हैं।
पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना जिला के एक 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पीडि़त की आज एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।