मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, भारतीय होने पर आती है शर्म

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक विधेयक को धोखा करार दिया है। बोर्ड ने कहा कि यह बिल धोखा है तो सभी प्रकार के तलाक पर रोक लगाता है। पत्रवार्ता में बोर्ड की ओर से कहा गया कि वे जल्दी ही अहम बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें संसद में लंबित पड़े तीन तलाक बिल पर चर्चा की जाएगी। बैठक में इस बिल की स्थिति, योजना और आगे की संभावनाओं पर चर्चा होगी। बैठक के दौरान बोर्ड के प्रवक्ता नौमानी ने कहा कि भारत के नागरिक होने पर हमें शर्म आ रही है। ट्रिपल तलाक के कानून की आत्मा ही ठीक नहीं है, अगर मौजूद खामियों को दूर कर दिया जाए तो ये कानून हमें स्वीकार है। इस विषय पर उनका दावा है कि काफी वक्त पहले उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है। बोर्ड की ओर से कहा गया कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि इस? बिल का कैसे मुकाबला किया जाए। हालांकि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तीन तलाक बिल के विरोध में नहीं है, लेकिन कुछ मौलिक अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठा रही है।