Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : लॉक-डाउन को लेकर प्रशासन सख्त…अनावश्यक बाहर घूमने वालों पर होगी एफआईआर…साप्ताहिक बाजार भी 31 मार्च तक बंद…

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किए गए लॉक डाउन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है। अनावश्यक बाहर न निकलने के निर्देशों के बाद भी घूम रहे लोगों को समझाइश के बाद वापस घरों में जाने को कहा जा रहा है। एसडीएम-एडीएम समेत पुलिस के अधिकारी शहर में घूम-घूम कर लोगों को वापस भेज रहे हैं। इतना ही नहीं अब पुलिस गांवों में भी निकल रही है। अनावश्य रूप से चौक-चौराहों पर बैठे लोगों को समझाईश देकर घर भेज रही है। दुकानें भी बंद करवा रही है। पुलिस सख्त चेतावनी दे रही है कि सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर एफआइआर की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों ने अपील की है कि वे घर से बाहर ना निकले। 31 मार्च तक घर पर रहकर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। ऐसा नहीं करने पर पुलिस बल का भी प्रयोग कर सकती है।

राजधानी रायपुर से बाहर निकले वाली मार्गों पर भी पुलिस की सख्त नजर है। वहां से आने-जाने वाले लोगों को रोक कर पुलिस पूछताछ कर रही है। वाहनों को भी चेक कर रही है।

गांवों में मुनादी

प्रशासन ने गांवों में भी मुनादी कराकर लॉक-डाउन में सहयोग करने की अपील कर रही है। प्रशासन ने 31 मार्च तक साप्ताहित बाजारों को भी बंद कराने का फैसला किया है। इतना ही नहीं पुलिस गांव-गांव घूमकर दुकानेें बंद करवा रही है। इस दौरान सिर्फ किराना और मेडिकल स्टोर ही खुलें रहेंगे। गांवों में मुनादी कराकर साप्ताहिक बाजारों को भी 31 मार्च तक बंद करवा रही है।

Back to top button
close