क्राइमदेश -विदेश

वीडियो में कैद खाकी की हरकत, रिश्वत में भी मोलभाव

असम में ट्रैफिक पुलिस द्वारा रिश्वत लेने के लिए मोलभाव करने का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी पैसे लेने के लिए आनाकानी कर रहा है। वह गाड़ी वाले से कम पैसे लेने को तैयार ही नहीं है। पहले उसे जो पैसे दिए जाते हैं वह उन्हें लेने से साफ इंकार कर देता है, जिसमें सौ-सौ के नोट है। फिर गाड़ीवाला उससे मिन्नत करता है और जब एक हजार रुपए का नोट पुलिसकर्मी को देता है तब वह मुस्कुरा कर वह ले लेता है।

Back to top button
close