ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

VIDEO: अजब-गजब…! आखिर ब्रिज के नीचे कैसे फंस गया प्लेन… और निकालने करनी पड़ी मशक्कत…तभी आया एक आइडिया और…

चीन के हार्बिन में एक अजीबोगीब घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक ब्रिज के नीचे एक एयरप्लेन फंस गया। न्यू चाइना टीवी की खबर के मुताबिक, ये हादसा तब हुआ जब प्लेन को एक ट्रक के जरिए ले जाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।



डैमेज एयरप्लेन को ट्रक के जरिए ब्रिज के नीचे से ले जाया गया, लेकिन वो नीचे फंसा रह गया। अब कर्मचारी सोच में हैं कि इस एयरप्लेन को कैसे ब्रिज के नीचे से निकाला जाए। आपको बता दें कि दो दिन पहले इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया था। 
WP-GROUP

न्यू चाइना टीवी के मुताबिक, जब कुछ नहीं हो सका तो ट्रक ड्राइवर ने एक आइडिया दिया। उन्होंने ट्रक के टायर की हवा निकाल दी. फिर उसे ब्रिज से बाहर निकाला जा सका।

यह भी देखें : 

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से की मुलाकात…मंदी से निपटने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की दी जानकारी…

Back to top button
close