छत्तीसगढ़

छग विस : भाजपा विधायक के प्रश्न पर कांग्रेस सदस्यों ने गृहमंत्री को घेरा, वॉकआउट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन में प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश नहीं करने के मामले में विपक्ष ने गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को घेरा। गृहमंत्री के जवाब सेे अंसतुष्ट कांग्रेसी सदस्यों ने बहिर्गमन भी किया।
प्रश्रकाल में गुरुवार को भाजपा विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने बढ़ते अपराधिक घटनाओं का मामला उठाया। उन्होंने अपने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2015-16 से लेकर दिसंबर 2017 तक हुए हत्या, लूट, डकैती, चोरी, बलात्कार, ठगी, नकबजनी, चेन स्नेचिंग के दर्ज मामले तथा उन मामलों में कितने प्रकरणों पर चालान प्रस्तुत करने की जानकारी गृहमंत्री से मांगी। गृहमंत्री ने बताया कि कुल 369 दर्ज प्रकरणों में से 164 प्रकरणों में चालान पेश किया जा चुका है, शेष 205 प्रकरण पर चालान पेश किया जाना है। श्री चंदेल ने पूरक प्रश्र में मंत्री से पूछा कि शेष 205 प्रकरणों में चालान अब तक क्यों पेश नहीं किया गया है और कब तक किया जाएगा। इस पर गृहमंत्री ने कहा कि जांच प्रक्रिया में समय लगता है और चालान कब पेश किया जाएगा इसके लिए समय-सीमा बताना संभव नहीं है। जब तक जांच पूरी नहीं होगी तब तक चालान पेश नहीं किया जा सकता है। इस पर कांग्रेस सदस्य संतराम नेताम ने कहा कि मेरे द्वारा भी रिपोर्ट लिखवाई गई है लेकिन अभी तक उसमें कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जब मेरे जैसे व्यक्ति की सुनवाई नहीं होती तो फिर एक आदमी के साथ क्या सुनवाई होगी। कांग्रेस सदस्य कवासी लखमा ने गृहमंत्री से कहा कि क्या अधिकारी आपकी बात सुनते है कि नहीं। कांग्रेस सदस्यों ने आरोप लगाया कि अपराधिक घटनाएं सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बढ़ रही है। भाजपा विधायक श्री चंदेल ने कहा कि इतने प्रकरण में चालान पेश नहीं किया गया है ऐसे में अपराध और बढ़ेंगे। इस मामले में गृहमंत्री द्वारा बार-बार यहीं कहते रहे कि जांच प्रक्रियाधीन है और चालान पेश करने के लिए समय लगता है। गृहमंत्री के जवाब से अंसतुष्ट कांग्रेस सदस्यों ने बहिर्गमन कर दिया।

Back to top button