छत्तीसगढ़स्लाइडर

17-18 मार्च को दिल्ली में होगा एआईसीसी का अधिवेशन

छत्तीसगढ़ से 261 पीसीसी डेलिगेट और 49 आईसीसी डेलिगेट भाग लेंगे रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 84वां अधिवेशन 17 मार्च और 18 मार्च को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडिम नई दिल्ली में होगा। इस अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से 261 पीसीसी डेलिगेट और 49 आईसीसी डेलिगेट भाग लेंगे।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि अधिवेशन की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट को 15 मार्च और 16 मार्च तक पास उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन को दी गई है। एआईसीसी डेलिगेट को पास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 24 अकबर रोड स्थित कार्यालय में 15 मार्च को सुबह 11 बजे से 16 मार्च को रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध कराए जाएंगे।

Back to top button
close