देश -विदेश

देखें पूरा वीडियो, मलेशिया में फंसे तीन युवको ने भारत सरकार से लगाई छुड़ाने की गुहार

तीन भारतीयों की जान खतरे में, मलेशिया से भेजा दिल दहला देने वाला वीडियो

हरियाणा के हिसार से ताल्लुक रखने वाले तीन युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह मलेशिया का है, जहां तीनों युवक फंसे होने की बात कर रहे हैं। वीडियो में वे सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की अपील कर रहे हैं। उन्हें एबेंसी से भी तत्काल कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वीडियो में नजर आ रहे युवको का नाम प्रवीण, सुनील और करण सिंह है। तीनों ने वीडियो में अपनी आपबीती सुनाई कि कैस उन्हें नौकरी और अच्छी तनखा का लालच देकर मलेशिया लाया गया है। युवको के मुताबिक उनकी इस हालत के लिए चंदर नामक व्यक्ति जिम्मेदार है।

Back to top button
close