बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत…अंधड़ में पेड़ गिरने से दबे बच्चे ने दम तोड़ा…

जांजगीर-चाम्पा। नौ-तपा के चौथे दिन मंगलवार को सुबह और दोपहर तक लोग जहां गर्मी से बेहाल रहे, वहीं शाम होते-होते मौसम का मिजाज ही बदल गया। बेमौसम बारिश और हवा ने मंगलवार को एक बुजुर्ग सहित बच्चे की जान ले ली।
गाज की चपेट आकर बुजुर्ग की मौत हो गई। वही पेड़ में दब जाने से बच्चे की मौत हो गई। बलौदा थाना क्षेत्र के करमंदा गांव का बुजुर्ग बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ा था। तभी बारिश के दौरान चमकी बिजली ने पेड़ के ऊपर आ गिरी और नीचे खड़ा बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया।
वहीं दूसरी घटना जांजगीर जिले की ही नवागढ़ थाना की है। नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा गांव के 13 साल का बच्चा राहुल कंवर दोस्तों के साथ आम तोडऩे बगीचा गया था। इसी दौरान तेज रफ्तार से हवा चलने लगी। अंधड़ की वजह से एक पेड़ गिर गया और बच्चा उसकी नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी देखें :
स्कूलों में बनेगा जाति व निवास प्रमाण पत्र…4 से 15 जून तक लगेगा विशेष शिविर…