
रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने छत्तीसगढ़ के शापिंग मॉल, कोचिंग सेंटर और चौपाटी भी के साथ ही डिपार्टमेंटल स्टोर को भी 31 मार्च तक किया गया बंद। राज्य सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही रायपुर सहित सभी नगर निगम इलाके में धारा 144 लागू भी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने पूरी ऐहतियात बरती जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर की ओर से आदेश जारी करते हुए रायपुर में स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, गुढिय़ारी क्षेत्र, जिला रायपुर अंतर्गत आने वाले सर्व दुकानों, रेस्टारेंट, क्लब, बार, मदिरा दुकान, एसोसिएशन बिल्डिंग आदि को 31 मार्च 2020 या आगामी आदेश पर्यन्त तक अनिवार्य रूप से बंद रखने का आदेशित किया गया है।
यह भी देखें :