छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : 24 घंटे के अंदर रायपुर-धमतरी रोड पर दूसरा बड़ा हादसा… बाइक सवार को बचाते पलट गई यात्रियों से भरी बस…6 घायल…रायपुर से रवाना होने के सवा घंटे बाद ही हुई दुर्घटना…

धमतरी। रविवार की दोपहर नेशनल हाईवे 30 में घाघरा पुल के पास बस पलटने से लगभग 6 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बताया गया कि कांकेर रोडवेज की बस क्रमांक सीजी 19 एफ 1251 सुबह 11 बजे रायपुर से निकली हुई थी।



लगभग 12:15 बजे जैसे ही गागरा पुल के पास पहुंची थी सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाते हुए दूसरी तरफ अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे छह सात लोगों को चोट आई है बाकी सभी सुरक्षित हैं।


WP-GROUP

मौके पर पकहुँचे अर्जुनी थाना के रमेश साहू ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया। बाकी यात्रियों का सामान व्यवस्थित सभी को मिल गया है उन्हें दूसरे बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: होगी झमाझम बारिश…मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए किया यलो अलर्ट घोषित…

 

Back to top button
close