Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: दो बाइकों की आपस मे भिड़ंत… 3 लोगों की दर्दनाक मौत… 1 की हालत गंभीर…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अण्डा थाना अंतर्गत ग्राम कुथरेल के पास बालोद रोड में बीती देर रात दो मोटरसायकल के बीच हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात कुथरेल गांव के पास बालोद रोड पर मोटरसायकल सवार महेश कुमार और उसका साथी यावेंद्र बंजारे ड्यूटी खत्म कर अपने घर ग्राम देवरी लौट रहे थे।



उसी दौरान विपरित दिशा बालोद से दुर्ग की ओर से आ रही एक मोटरसायकल जिसमें सवार रामचंद्र निर्मलकर और अजय सोनी के साथ भिड़ंत हो गई।

दोनों मोटरसायकल इतनी तेज रतार में थी कि हादसे में महेश कुमार 24 वर्ष निवासी देवरी कंचादुर, योगेन्द्र बंजारे 23 वर्ष निवासी देवरी कंचादुर और अजय सोनी 48 वर्ष निवासी ब्राहण पाराधमधा की मौत हो गई, वहीं रामचंद्र निर्मलकर 48 वर्ष निवासी कोडिया नंदिनी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है।

Back to top button
close