खेलकूदस्लाइडर

टीम इंडिया पर ICC ने लगाया जुर्माना, चौथे टी-20 में एक गलती की वजह से कटी 40 फीसदी मैच फीस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। विराट की अगुवाई में टीम ने लगातार दूसरे सुपर ओवर में जीत के साथ सीरीज के शुरुआती चारों मुकाबले भी जीते।



हालांकि भारतीय टीम की एक गलती उनपर भारी पड़ गई है। टीम इंडिया पर चौथे टी-20 में मैच धीमी ओवर गति से गेंदबाजी के कारण आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। क्रिस ब्रॉड की अध्यक्षता वाली मैच रेफरी के पैनल ने भारतीय टीम द्वारा तय समय सीमा में दो ओवर कम करने पर यह फैसला सुनाया है।


WP-GROUP

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2.1 के अनुसार धीमी ओवर गति के कारण खिलाड़ियों की मैच फीस से प्रति ओवर 20 प्रतिशत की कटौती की जाती है।यही कारण है कि टीम द्वारा दो ओवर कम किए जाने की वजह से 40 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।टीम के कप्तान विराट कोहली ने गलती और सजा दोनों की मान लिया है, ऐसे में इस मामले में आगे कोई और सुनवाई नहीं होगी।

यह भी देखें : 

महीने के पहले दिन इन राशियों के जातकों को रहना होगा सावधान… पढ़ें दैनिक राशिफल…

Back to top button
close